13 अगस्त को छिंदवाड़ा में भाजपा की विशाल तिरंगा यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल होंगे शामिल
छिंदवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 13 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि यह यात्रा दोपहर 1 बजे स्थानीय माता मंदिर चंदनगांव से प्रारंभ होकर ईएलसी चौक, दशहरा मैदान, जिला अस्पताल, फव्वारा चौक से होते हुए शहीद अमित ठेंगे चौक बस स्टैंड पर पहुंचेगी।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इस यात्रा में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। उनका इमलीखेड़ा चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वे माता मंदिर चंदनगांव से यात्रा में प्रस्थान करेंगे।
यात्रा संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा राष्ट्र गौरव और एकता का प्रतीक है। जिलाध्यक्ष यादव ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, मातृशक्ति और नागरिकों से यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।