13 सेकेंड के कट के बाद दोबारा रिलीज हुआ ‘उरी’ का ट्रेलर
मुंबई
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'उरी' का ट्रेलर एक बार फिर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर की खास बात यह है कि इस ट्रेलर से 13 सेकंड का हिस्सा काटकर इसे रिलीज किया गया है।
ट्रेलर से जो हिस्सा टाटा गया है जिसमें यह कहा गया था कि "अपनी 72 हूरों को हमारा सलाम बोलना! कहना दावत पर हमारा इंतजार करें और भी बहुत सारे भेजने वाले हैं!"
इस सीन को निर्माता द्वारा क्यों हटाया गया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
खबरों की मानें तो निर्माताओं ने 72 हूरों वाली बात धार्मिक मुद्दा न बन जाने के नजरिए से हटाई है। ट्रेलर की सबसे अच्छा डायलाॅग ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी है।
फिल्म की कहानी 18 सिंतबर 2016 को उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले से लेकर 29 सिंतबर को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के घटना क्रम को शामिल किया गया है।
उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है और इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।