12 करोड़ के आईफोन के लूट का सरगना पुलिस के हत्थे चढा
12 करोड़ के आईफोन के लूट का सरगना पुलिस के हत्थे चढा
ख़बर:मध्यप्रदेश के सागर में लखनादौन-झांसी हाईवे पर कंटेनर से आईफोन लूट मामले का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसे पुलिस ने झांसी के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आप को बता दे अगस्त माह में करोड़ के आई फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया था। लूट के बाद भी मेवाती गैंग ने उसे 50 लाख रुपए नहीं दिए। फरार होने पर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच लोकेशन के आधार पर आरोपी वारिस खान को झांसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने वारदात में शामिल मेवाती गैंग के सदस्यों के नाम बताए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
14 अगस्त की शाम वारिस खान ने लखनादौन के पास एक चाय के ठेले पर गाड़ी रुकवा दी। जहां उसका साथी खड़ा था। इन लोगों को उसने कंपनी का स्टाफ बताया था। वहां उसने मुझे चाय पीने के लिए दी। उसके बाद वह लड़का भी हमारे साथ गाड़ी में बैठ गया। मैं गाड़ी लेकर निकल गया। लखनादौन के पास चाय पीने के बाद जैसे ही हम बढ़े तो मुझे नींद आने लगी। मैंने गार्ड वारिस से कहा कि नींद आ रही है। तब उसने कहा कि गाड़ी सर्विस रोड़ पर खड़ी करके सो जाओ, हम देख लेंगे। जब मेरी नींद खुली तो मेरे हाथ-पैर और आंखों पर पट्टी बंधी थी। डर के कारण मैं चुपचाप लेटा रहा। वारदात के दौरान गाड़ी बीच-बीच में रुक रही थी। वे गाड़ी से आईफोन लूटकर भाग गए। मुझे होश आया तो जैसे-तैसे हाथ-पैर की रस्सी खोली और पुलिस थाने पहुंचा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया, आईफोन लोड कर कंटेनर निकलने के पहले ही लूट का प्लान तैयार कर लिया था। पूरी टीम हाईवे पर सक्रिय कर दी थी। जैसे ही कंटेनर चेन्नई से रवाना हुआ तो एक कार उसके पीछे लग गई। कार में आरोपी के सहयोगी सवार थे। वे हैदराबाद में ही लूट को अंजाम देने वाले थे। लेकिन वहां उनको मौका नहीं मिला आखिरकार उन्होंने यह पूरी घटना को लखनादौन में अंजाम दिया यह लूट की खबर काफी दिनों तक सुखियों में बानी थी लुटे गए आईफोन को इन्होने अलग अलग राज्यों में बेच भी दिए यह तक इन्होने यह फोन विदेशों में भी बेचे है जिनकी लोकेशन के आधार पर जप्त किया जा रहा है आगे अभी और कड़िया खुलने वाली है इस मामले में जांच चल रही है