11वीं पास जमा कर सकेंगे MCU के एडमिशन फार्म, 12वीं के आधार पर जारी होगी मेरिट
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र विशनखेड़ी में 50 एकड़ भूमि पर निर्मित नये परिसर में प्रारंभ होगा। नये सत्र में प्रवेश कराने के लिए एमसीयू एक सप्ताह में आनलाइन फार्म खोलना शुरू कर देगा। एमसीयू यूजी-पीजी की एक हजार सीटों पर प्रवेश देगा।
इस सप्ताह एमसीयू अपने आधा दर्जन यूजी और नौ पीजी कोर्स की एक हजार सीटो पर प्रवेश कराने के लिए आनलाइन फार्म खोलेगा। ये प्रवेश बिना परीक्षा के लिए जाएंगे। इसकी वजह एमसीयू अपनी सभी सीटों पर प्रवेश कराने देशभर मे 23 एग्जाम सेंटर तैयार करता है, लेकिन लाकडाउन के चलते एग्जाम कराना संभव नहीं है। इसलिए एमसीयू मेरिट के आधार पर अपनी सभी सीटों पर प्रवेश देगा। अभी 12वी ंऔर स्नातक के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। इसलिए एमसीयू यूजी में प्रवेश लेने 11 वीं पास और पीजी में प्रवेश लेने प्रथम और द्वितीय वर्ष पास विद्यार्थियों से फार्म जमा कराएगा। इसमें उन्हे अंडरटेकिंग देना होगी कि आर्हता परीक्षा पास होने पर ही प्रवेश लेंगे। यूजीसी की गाइडलानइ के मुताबिक विवि अगस्त में ही प्रवेश करा पाएंगे। इसके पहले तक 12वीं के साथ यूजी अंतिम वर्ष के रिजल्ट आ जाते हैं, तो एमसीयू उन्हीं रिजल्ट के अंक लेकर प्रवेश देने की मेरिट जारी करेगा।
कुलपति ने किया निरीक्षण
बिसनखेड़ी तैयार हो रहे एमसीयू के नये परिसर के निर्माण कार्य देखने कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी विशनखेड़ी पहुंचे। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, उप-कुलसचिव दीपेंद्र बघेल और गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त एमके साहू एवं टीएम त्रिवेदी मौजूद थे। कुलपति ने इंटीरियर कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों को दिए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के दिशा-निदेर्शों को ध्यान में रखते हुए नये परिसर में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जा सके।