10.or G2 बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट, इसमें हो सकती है 6 जीबी रैम
टेनॉर ने पिछले साल दिसंबर में अपना नया बजट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 10.or G की कीमत 10,999 रुपये है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी इसके अपग्रेडेड वेरियंट 10.or G2 पर काम कर रही है। टेनॉर जी2 स्मार्टफो को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर फोन को पावरफुल स्नैपड्रैगन 660 AIE 14nm प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है।
गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, टेनॉर जी2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। जबकि 10.or G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर है। पावरफुल चिपसेट के अलावा, टेनॉर जी2 में रैम भी ज्यादा होगी। टेनॉर जी जहां 3 जीबी व 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं आने वाले टेनॉर जी2 में 6 जीबी रैम हो सकती है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो टेनॉर जी2 में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो टेनॉर जी2 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। 10.or G2 के सभी स्पेसिफिकेशन्स का अभी पता नहीं चला है। लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग को देखें तो लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारी आने की उम्मीद है। 10.or G2 में पिछले टेनॉर जी के मुकाबले बड़े अपग्रेड किए जा सकते हैं।
2018 खत्म होने को है और हमें उम्मीद है कि 2019 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएंगे। बता दें कि लगभग सभी प्राइस कैटिगरी वाले स्मार्टफोन्स अब लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहे हैं। उम्मीद है कि 10.or G2 को भी ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। टेनॉर जी2 को रियलमी 2 प्रो और वीवो 9 प्रो व शाओमी ए2 जैसे स्मार्टफोन्स से चुनौती मिल सकती है।