10 दिन पहले दोनों की हुई थी सगाई,शादी होने से पहले ही दोनों की उठ गई अर्थी

10 दिन पहले दोनों की हुई थी सगाई,शादी होने से पहले ही दोनों की उठ गई अर्थी

ख़बर छिन्दवाड़ा : छिन्दवाड़ा के हर्रई में एक सड़क हादसे में बाइक में सवार युवक और युवती की मौत हो गई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। हर्रई टी आई उमेश मार्को ने बताया कि बाईक सवार प्रदीप उइके (23) हर्रई पटी निवासी अपनी मंगेतर पूजा मर्सकोले (22) परासिया को छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रात लगभग 8 बजे के आस पास हर्रई के पास पड़ने वाले ग्राम सरलाखापा में सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूजा को गंभीर हालात में अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को सुरक्षित मर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया गया था।शनिवार को दोनो के शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौप दिया गया।

आप को बतादे की इन दोनों युवक – युवती की 10 दिन पूर्व ही सगाई हुई थी कुछ दिन बाद दोनो का विवाह होने वाला था लेकिन आज के हादसे ने दोनों परिवार को मातम छाया हुआ है।