हिमांशु अतुलकर ने कार्यपालन यंत्री के रूप में संभाला छिंदवाड़ा नगर निगम का पदभार

छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा में प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल के तहत नवागत कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के समक्ष औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला।

गौरतलब है कि विगत दिनों संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा हिमांशु अतुलकर का स्थानांतरण नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में किया गया था। वहीं पूर्व कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली को राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मूल विभाग में स्थानांतरित कर दिया है।

नए कार्यपालन यंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।