हिट एंड रन: नशे में सड़क पर वाहनों को रोक रहा था फॉरेस्ट गार्ड, पिकअप ने कुचला–मौके पर मौत:घटना में कैद
परासिया रोड पर शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब एक युवक को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज देखें: https://youtube.com/shorts/63bXrt_I25Q?si=cFdtmdfgEyb0Erdm
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जय कुमार कुमरे (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः मेघा सिवनी का निवासी था और वर्तमान में चंदनगांव में रह रहा था। वह वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात था, जबकि उसकी पत्नी शिक्षिका हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में पंकज टॉकीज के पास सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान छिंदवाड़ा की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप (MP50 G 2387) ने युवक को रौंद दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली टीआई उमेश गोलहानी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में यह साफ हुआ कि हादसा पिकअप वाहन से हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।