हापुड़ में बदला ले रही नागिन, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, वही यूपी पुलिस सपेरा बुलाकर सांप खोज रही है
हापुड़ में बदला ले रही नागिन, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, वही यूपी पुलिस सपेरा बुलाकर सांप खोज रही है
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर में एक जहरीली नागिन का दहशत फैला हुआ है। नागिन ने अब तक 5 लोगों को डस लिया है। तीनों लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे हैं। दरअसल, यहां सांप ने 5 लोगों ड़स लिया वही इस नागिन के काटने से अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है।हद तो तब हो गई जब लोग ये कहने लेग कि कोई नागिन अपना बदला ले रही है। पूरे गांव में नागिन को लेकर दहशत फैली है।ऐसे में वन विभाग की पुलिस ने सांप को पकड़ने के लिए मेरठ से सपेरों की चार टीम बुलाई है।जो घर घर जाकर बीन बजा रही है। घंटों तक सपेरों के साथ पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन करती रही लेकिन नागिन नहीं मिली। सपेरों के साथ नागिन खोजती वन विभाग पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।आप को बता दे की सांप केवल कंपन की तरंग ही महसूस कर सकता है यह सपेरों का वैसे कोई काम नहीं होता पर यह वन विभाग इस प्रकार का कार्य कर रही है जिससे यह एक तमाशे ज्यादा कुछ नहीं है ।