हादसा: चौरई के उदादौन के पास गामा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 की मौत 3 घायल
हादसा: चौरई के उदादौन के पास गामा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 की मौत 3 घायल
ख़बर छिन्दवाड़ा : छिन्दवाड़ा के चौरई के उदादौन के पास शनिवार शाम 7 बजे से 7:30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार वाहन ने छिंदवाड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं वाहन में सवार 3 लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जीप में सात लोग सवार थे।
चौरई पुलिस ने बताया, गामा जीप कपूर्दा से चांदामेटा की तरफ जा रही थी, तभी सामने से बाइक पर आ रहे सुमित पिता मेहताब रघुवंशी (18), सतीश पंद्राम पिता शुभुदयाल और आकाश धुर्वे संतोष धुर्वे (15) को टक्कर मार दी। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि तीनों बाइक सवार जख्मी को तत्काल चौरई अस्पताल ले जाया गया, यहां सुमित रघुवंशी और सतीश पंद्राम की मौत हो गई, आकाश का इलाज जारी है।