हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा-2025 के आवेदन की तिथि 8 जून तक बढ़ी
भोपाल/छिन्दवाड़ा, 31 मई 2025:
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 जून 2025 तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई थी।
मण्डल सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतिम अवसर केवल उन विद्यार्थियों के लिए है जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं और वे केवल अपने अनुत्तीर्ण विषयों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की अंतिम समय-सीमा 8 जून 2025 की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिए पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगे। छात्र समय पर आवेदन सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर न चूके।