हर्रई:ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम चट्टी बुढेना के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार महेश उइके (22 वर्ष), निवासी ग्राम छाता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही हर्रई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल हर्रई में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नरसिंहपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे पर दुख जताते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।