हमलावर बाघ की 30 कैमरे से हो रही सर्चिंग,2 पिंजरे पकड़ने रखे, गांव में अलर्ट जारी

हमलावर बाघ की 30 कैमरे से हो रही सर्चिंग,2 पिंजरे पकड़ने रखे, गांव में अलर्ट जारी

ख़बर छिन्दवाड़ा : बाघ को पकड़ने तीस कैमरों से रखी जाएगी नगर

चार कैमरे से बढ़ाकर विभाग ने किए तीस कैमरे, मुनादी कर ग्रामीणों को कर रहे आगाह

छिंदवाड़ा पूर्व वन मंडल के ईसरा उमरिया रेंज में बाघ की दस्तक देखी जा रही है। तीन दिन पूर्व एक किसान पर बाघ के हमले के बाद अमला एतिहात वरत रहा है। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चार कैमरे से बढ़ाकर तीस कैमरे कर दिए है। वही बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे भी लगाए गए है। जिसमें बाघ के लिए भोजन के तौर पर बकरी परोसी गई है। इससे वनविभाग को बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के साथ उसे कैद किया जा सके। वही वन अमला गांव में मुनादी करवा ग्रामीणों को सर्तक कर रहा है। ग्रामीणों को जंगल, नदी किनारे, नाले के आसपास मवेशी नहीं चराने की हिदायत दे रहा है। वह ग्रामीणों से कहा है कि शाम के समय घर के आसपास उजाला रखे। अकेले निकलने की बजाए झुंड में डंडे लेकर निकले। इस तरह लोगों को सर्तकता वरतने मुनादी की जा रही है।

वन अमले ने बढ़ाई कैमरों की संख्या

पूर्व वन मंडल के रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि किसान पर हमले के बाद चार कैमरे लगाए गए थे। जिसमें दो दिन बाद भी बाघ की कोई मूवमेंट कैद नहीं हुई। इसलिए अब विभाग ने चार कैमरे की जगह 30 कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इससे बाघ की हर गतिविधी पर नजर रखी जा सके। दो दिनों से उसकी कोई मूवमेंट नहीं दिखी है। पहाड़ी क्षेत्र होने से उसके पगमार्ग भी नहीं मिल रहे है। इसलिए ग्रामीणों से पूछकर कैमरे लगाए जा रहे है। ताकि बाघ की मूवमेंट जल्द से जल्द मिल से। हालांकि अमले का कहना है कि बाघ तीन-तीन दिन एक की जगह बैठा रहता है। यह भी हो सकता है कि वह निकल गया हो। इसके बाद भी विभाग की तरफ से सभी एतिहात वरते जा रहे है।