हनुमान जयंती पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ छिंदवाड़ा: सांसद बंटी विवेक साहू ने मंदिरों में की पूजा-अर्चना, दी शुभकामनाएं

चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने भाग लिया और हनुमान मंदिरों में माथा टेककर जिलेवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यक्रमों में शामिल लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हनुमान जी संकट के समय धैर्य, मनोबल और मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि संकट की घड़ी में आत्मविश्वास और साहस से काम लेना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को हिंदू धर्म में अमर चिरंजीवी माना गया है। उनकी कृपा से जीवन के समस्त दुख दूर होते हैं। उन्होंने सभी से भगवान बजरंगबली के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।

सांसद साहू ने कोष्टीपुरा छापाखाना स्थित रूद्रात्मक हनुमान मंदिर में हवन-पाठ एवं विधिविधान से पूजा की। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इसके अलावा वे चंदनगांव में हनुमान जन्मोत्सव एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन, गुरैया के चांदनी चौक स्थित मंदिर में भंडारे, पोआमा स्थित संत हरिहर महाराज मंदिर, सभापति जगेंद्र अल्डक के निवास, कोसमी हनुमान मंदिर, खिरसाडोह हनुमान मंदिर, परासिया में आयोजित झांकी दर्शन तथा दमुआ में सुंदरकांड आरती में शामिल हुए।

इन सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश साहू, राजू नरोटे, अरविंद राजपूत, जितेन्द्र राय, रोहित पोफली, मोनू साहू, अनुज पाटकर, नरेंद्र विश्वकर्मा, विश्वेन्द्र बैस सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण भी मौजूद रहे।