हनुमान जन्मोत्सव:सिमरिया में पूर्व कमलनाथ और जामसावली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए दर्शन

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। छिंदवाड़ा जिले के सिद्ध सिमरिया धाम और पांढुर्णा के जामसावली हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा।

सिद्ध सिमरिया धाम में भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान जी के चरणों में शीश नवाया। दोनों नेताओं ने विधिविधान से पूजन, अभिषेक और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों की सुख-समृद्धि, किसानों की उन्नति और युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रार्थना की।

देखिए वीडियो:https://youtube.com/shorts/J8uPUNkrjLQ?si=BiUbyC0OhUZLv5F2

इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें नेताद्वय ने सहभागिता कर भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।

वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी हनुमान जन्मोत्सव पर सौसर स्थित चमत्कारी जामसावली हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। निद्रा मुद्रा में विराजित इस विख्यात प्रतिमा के दर्शन हेतु हजारों श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मंदिर न्यास के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने स्वागत किया।गडकरी ने मंदिर के विकास कार्यों पर चर्चा की।मंदिर से जुड़े लोगों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर नितिन गडकरी ने छिंदवाड़ा नागपुर राज्यमार्ग बजाज तिराहा से नागपुर -बैतूल मार्ग तक फोर लेन सड़क और हनुमान पथ निर्माण के लिए एन एच आई के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने को कहा।

नितिन गडकरी ने मंदिर में पूजा के उपरांत हनुमान जी की महिमा का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संकल्प, सेवा और शक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। न्यास के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

 

हनुमान जन्मोत्सव के इस विशेष दिन पर दोनों धार्मिक स्थलों पर भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की वातावरण में गूंज ने साबित कर दिया कि बजरंगबली आज भी जन-जन के आराध्य और प्रेरणा हैं।