हनीट्रैप का नया खुलासा: साधना गिरफ्तार, राजा खत्री फरार — डीजे संचालक से ऐंठे 3 लाख रुपये
देहात थाना पुलिस ने एक बार फिर हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साधना इवनाती को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी राजा खत्री अभी भी फरार है। इस बार दोनों ने गुरैया रोड निवासी एक डीजे संचालक को अपने जाल में फंसा कर तीन लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 40 के रहने वाले अनमोल चरपे (उम्र 28 वर्ष) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि साधना और राजा खत्री ने उससे इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क कर पहले दोस्ती की, फिर उसे डरा-धमकाकर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये ऐंठ लिए।
घटना की पटकथा: ऐसे फंसाया जाल में
अनमोल चरपे से साधना ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर संपर्क साधा। फिर नंबर लेकर मोबाइल पर तीन दिनों तक लगातार मीठी बातें कर विश्वास जीता। इसके बाद उसे खजरी रोड स्थित एक कमरे में मिलने बुलाया गया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, पहले से मौजूद राजा खत्री और साधना ने मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जान से मारने और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर आरोपी उससे तीन लाख रुपये ले उड़े।
पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी
शिकायत मिलते ही देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीजी कॉलेज के पास से साधना को धरदबोचा, जबकि राजा खत्री अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 308(4), 308(6), 61(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत, उपनिरीक्षक वर्षा सिंह, देवकरण डेहरिया, आरक्षक सौरभ बघेल, उमेश, महिला आरक्षक प्रमीला और रानू की अहम भूमिका रही।
> “हनीट्रैप के ऐसे मामलों में युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर किसी अजनबी से संपर्क बनाते समय सावधानी बरतें।”
— थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत