हड्डियों का कारोबार पाबंदी के बाद भी चल रहा था, कटनी जाते हुए एक ट्रक पकड़ाया

हड्डियों का कारोबार पाबंदी के बाद भी चल रहा था,कटनी जाते हुए एक ट्रक पकड़ाया

कोतवाली पुलिस ने जानवर की हड्डियों से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक चालक से पूछताक्ष के बाद पुलिस खुनाझिरकलां स्थित हड्डी गोदाम तक पहुंची थी।

पुलिस ने  प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक जब्त किया और हड्डी गोदाम सील कर दिया है। उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जानवरों की हड्डियों से भरा एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक में लगभग 5 टन हड्डियां भरी थी।

कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि कल मध्य  रात्रि  हड्डी से भरा हुआ एक ट्रक इमलीखेड़ा औद्योगिक  क्षेत्र में कांटा करवाने गया था। वहां मौजूद लोगों ने बदबू आने पर ट्रक में मवेशी होने की शंका जाहिर की।विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची और ट्रक समेत ड्राइवर को गिरफ्तार किया। गोदाम संचालक अतीक अहमद का हड्डियों का गोदाम खुनाझिर कलां में है।गोदाम से हड्डियों को कटनी की रासायनिक उर्वरक कंपनी भिजवाया जाता है।

अतीक के पास इस काम की अनुमति के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नही पाए गए। 3 वर्ष पहले ग्रामीणों की शिकायत पर यहां हड्डियों का गोदाम  प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया था।लेकिन वर्तमान यहां अवैध रूप से हड्डियों का गोदाम चल रहा था। मामले में उमरानाला पुलिस और तहसीलदार ने गोदाम सील कर मामले की जांच कर रही है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि ट्रक को जब्त कर अतीक अहमद के खिलाफ लोक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया हैं और संबंधित विभाग को।जानकारी भेज दी गई है।