स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फर्स्ट डीपीएस स्कूल,सेकेंड निर्मला पब्लिक स्कूल और तीसरे नंबर एक्सीलेंस स्कूल के स्टूडेंट्स ने जीता क्विज कंपीटिशन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फर्स्ट डीपीएस स्कूल,सेकेंड निर्मला पब्लिक स्कूल और तीसरे नंबर एक्सीलेंस स्कूल के स्टूडेंट्स ने जीता क्विज कंपीटिशन

वीडियो देखें :-https://www.instagram.com/reel/DEwsLU0ChKq/?igsh=bXRnaDR6Zjk0cmNyq

ख़बर छिन्दवाड़ा :आज पूजा लॉन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्कूल बच्चों का क्विज कॉपिटिशन आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार और मेडिकल डीन सिन्हा ने डीपीएस के प्रतिभागी ….. को प्रथम पुरस्कार,निर्मला पब्लिक स्कूल के प्रथमेश पांडेय और मोहम्मद ओबे खान को द्वितीय पुरस्कार और एक्सीलेंस स्कूल के …… तीसरा पुरस्कार दिया। डीपीएस के प्रतिभागी

प्रथम पुरस्कार विजेता को  डीपीएस प्रतिभागियों ने  50अंक प्राप्त किया। निर्मला पब्लिक स्कूल  के  प्रतिभागियों ने 30अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और एक्सीलेंस के प्रतिभागियों 20अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीपीएस के विजेता को 10हजार की राशि ,ट्राफी और प्रमाण पत्र  दिया गया।निर्मला पब्लिक स्कूल के  प्रतिभागियों को 7000 रुपए ट्राफी और प्रमाण पत्र दिया।तीसरे नंबर पर रहे एक्सीलेंस स्कूल के प्रतिभागियों को 5000रुपए ,ट्राफी और प्रमाण पत्र दिया गया।

इसके  अलावा प्रतियोंगीता में शामिल हुए 64स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

आयोजकों ने जरूरतमंद सरकारी स्कूल जरूरमंद छात्राओं को सायकिल प्रदान की।