स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को मारी गोली घटना स्थल पर ही प्रिंसिपल की मौत

स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को मारी गोली घटना स्थल पर ही प्रिंसिपल की मौत

ख़बर:मध्य प्रदेश के छतरपुर से खबर सामने आई है कि यहां ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मार दी है। गोली लगने से प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई है।इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि छात्र ने प्रिंसिपल को बाथरूम में जाकर गोली मारी है। सिर में गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। वही आरोपी प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा है। मौके पर पहूंची धमोरा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ हत्या कर फरार हुए छात्र की तलाश शुरु कर दी है।