स्कूल में प्रार्थना के दौरान छज्जा गिरा 40 बच्चे घायल
स्कूल में प्रार्थना के दौरान छज्जा गिरा 40 बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक निजी स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल 15 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना के बाद स्कूल प्रबंधक समेत शिक्षक मौके से फरार हैं। डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में हुआ। यहां पर छज्जा. अचानक भरभरा कर छात्रों पर गिर गया। हादसा शुक्रवार सुबह 8 बजे प्रार्थना के दौरान हुआ। इसके चलते विद्यालय परिसर के अंदर मौजूद लगभग 35 से 40 छात्र घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सुबह के समय स्कूल में छात्रों का आना शुरू हुआ था। प्रार्थना की तैयारी चल रही थी इस ही दौरान पहली मंजिल पर बने छज्जे पर करीब 35 छात्र और नीचे ग्राउंड पर कुछ छात्र खड़े हुए थे। इस दौरान 20 फिट उच्चा छज्जा अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरा। हादसे के बाद छात्र मलबे के नीचे दब गए। इसमें किसी के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और इस ही दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों में जानकारी लगते ही वह पहुंच।