स्कूल बैग से निकला कोबरा

स्कूल बैग से निकला कोबरा

देखें वीडियो https://youtube.com/shorts/YZLmPFDYUlw?si=BGBxKmy6JAHIKkwf

मध्य प्रदेश के बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में छिपकर पांच फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। इसकी सूचना सर्प मित्र  को दी गई, सर्प मित्र  ने मौके पर पहुंचकर इस सांप का रेस्क्यू किया। बारिश के मौसम में बारिश के पानी के कारण सभी क्षेत्रों में नमी आ जाती है और इस ही बीच में मौसम उमस वाला मौसम के कारण जहरीले जीव जन्तु की संख्या बढ़ जाती है।इस कारण इस दौरान जहरीले सांप अपने बिलों से बाहर आकर घरों में घुस सकते हैं। बैतूल जिले के ग्राम भारत भारती में इसी तरह  की एक घटना सामने आई है, जहां पर  एक कोबरा सांप एक बच्चे के स्कूल बैग में छिपा हुआ मिला।

ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गोशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में गुरुवार सुबह एक कोबरा सांप देखा गया।जिसे देखकर घर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सर्प मित्र को फ़ोन किया गया।सर्प मित्र ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सांप बच्चे के स्कूल बैग में छिपा हुआ था।तो उन्होंने बैग को खोलकर देखा कि कोबरा सांप उसमें छिपा था। जिसका सफलता से रेस्क्यू करकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।