स्कूल बस में अचानक लगी आग बाल बाल बचे बच्चे स्कूल बैग जलकर ख़ाक
स्कूल बस में अचानक लगी आग बाल बाल बचे बच्चे स्कूल बैग जलकर ख़ाक
मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में बुधवार दोपहर को स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी तभी यह घटना घटित हो गई बस ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी बस के पीछे आग की लपटे उठाने लगी तभी ड्राइवर ने बस रोककर टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन आग की लपटें इतनी थी कि बच्चों के बैग जल गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में दिन में अचानक आग लग गई। धुंआ देखकर ड्राइवर व शिक्षकों, बस परिचालक और राहगीरों ने आग के फैलने के पहले ही सभी बच्चों को सुरक्षित उतार लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।मगर आग से बस पूरी तरह जल गई।
मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने का कारण वैसे साफ नहीं हो पाया है। बस में लगभग 12 बच्चे सवार थे।साथ ही स्टाप मौजूद था।