सौसर का व्यापारी पांढुरना में बेच रहा था अवैध जैविक खाद,सैकड़ों बोरी मिली,बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
पांढुरना। किसानों और व्यापारी की शिकायत पर कृषि विभाग ने पांढुरना के ग्राम रझाड़ीखापा में एक किराए के मकान पर छापा मारकर 250 बोरी जैविक खाद जब्त की। यह खाद सौसर की श्री इंडो गुजरात फर्टिलाइजर कंपनी से जुड़ा पाया गया। कंपनी को केवल निर्धारित दुकान से बिक्री की अनुमति है, लेकिन व्यापारी ने अवैध तरीके से किसानों को सीधे बिक्री की।
कार्रवाई के दौरान गोदाम में न तो सूचना बोर्ड मिला और न ही स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल या वैध दस्तावेज। विभाग ने खाद के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं और गोदाम इंचार्ज अरविंद यादव (निवासी उत्तरप्रदेश) को नोटिस जारी किया है।
कृषि अधिकारी विनोद लोखंडे ने बताया कि जांच पूरी होने तक खाद की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।