“सोनम निकली बेवफा”: मेघालय में पति राजा की हत्या में बड़ा खुलासा, यूपी में पकड़ी गई, 5 संदिग्ध हिरासत में

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है। आरोपी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिरासत में लिया गया है। उसके साथ-साथ इस केस में शामिल 5 अन्य संदिग्धों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

हत्या की साजिश: रिश्ते में दरार या लालच?

प्रारंभिक जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। डीजीपी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव, आपसी मतभेद और संपत्ति/पैसे को लेकर मनमुटाव मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए पेशेवर हमलावरों को सुपारी दी थी।

गाजियाबाद में पकड़ी गई सोनम

हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने देशभर में दबिश दी और आखिरकार वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिली। लगातार दबाव के चलते सोनम ने स्वेच्छा से सरेंडर किया या उसे पकड़ा गया — इस पर अभी स्पष्टता नहीं है, लेकिन अब वह पुलिस हिरासत में है।

पिता का बयान: “बेटी बेगुनाह है, पुलिस ने कहानी गढ़ी”

वहीं, सोनम के पिता ने मीडिया से बातचीत में पुलिस के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है,

“मेरी बेटी निर्दोष है। वह अपने पति से बहुत प्यार करती थी। पुलिस ने झूठी कहानी गढ़कर उसे फंसा दिया है। असली गुनहगार अब भी बाहर है।”
उन्होंने मामले की CBI जांच की भी मांग की है।