सोनपुर में शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण पर कार्यवाही

सोनपुर में शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण पर कार्यवाही

ख़बर छिन्दवाड़ा नगर पालिका निगम ने आज सोनपुर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बनाये गए अवैध अतिक्रमण कर क़ब्ज़े की मनसा से किए गए निर्माण को नगर पालिका अतिक्रमण रोधी दस्ते ने कार्यवाही में 8 भवनों को तोड़ा जबकि एक पक्के भवन की प्लिंथ को भी तोड़ा गया।

छिन्दवाड़ा नगर पालिका निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दल ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अवैध भवनों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की।