सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में इंजन फेल, कोलकाता में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता। एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ा तकनीकी संकट टल गया। उड़ान के दौरान कोलकाता के आसमान में विमान के इंजन में खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करा दी।
विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया की टेक्निकल टीम विमान की गड़बड़ी की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उड़ान के दौरान इंजन के सेंसर ने तकनीकी फॉल्ट का अलार्म दिया था। समय रहते विमान को सुरक्षित लैंड कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
एयर इंडिया द्वारा यात्रियों के वैकल्पिक यात्रा प्रबंध किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
