सुधाकर कृष्ण राव पहाड़े का हुआ निधन

सुधाकर कृष्ण राव पहाड़े का हुआ निधन

पहाड़े मेडिकल की संचालक सचिन पहाड़े के पिताजी सुधाकर कृष्ण राव पहाड़े आयु 88 वर्ष में अल्प बीमारी के दौरान निधन हुआ है।जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 10.30 बजे,  निज निवास पहाड़े मेडिकल पूर्वी बुधवारी से मोक्षधाम जाएगी।