सीजन का सबसे सर्द दिन,8 डिग्री गिरा पारा
सीजन का सबसे सर्द दिन,8 डिग्री गिरा पारा
ख़बर छिंदवाड़ा ज़िले में सर्द हवाएं की वजह से पारे गिरावट दर्ज की जा रही है। शीत लहर की वजह से लगातार ठिठुरन बढ़ रही है।मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 10.5 और ग्रामीण क्षेत्र में इस सीजन का सबसे कम 8डिग्री तापमान रहा।चंदनगांव कृषि केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण यानि खुले क्षेत्र में आज इस सीजन का सबसे कम 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।नवंबर आखरी तक पारे में और गिरावट दर्ज की जाएगी।वही मौसम वैज्ञानिक अभिजीत ने बताया कि आज शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया।