सीएम सुक्खू ने समोसा विवाद पर अपना पक्ष रखा कहा यह भाजपा की बचकाना हरकत
सीएम सुक्खू ने समोसा विवाद पर अपना पक्ष रखा कहा यह भाजपा की बचकाना हरकत
पिछले दिनों से चला आ रहा समोसा विवाद पर सीएम सुक्खू ने भाजपा की बचकाना हरकत कहा है।
समोसा विवाद के तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार को सीएम सुक्खू ने अपना पक्ष रखा। सीएम ने कहा, ‘भाजपा बचकाना हरकत कर रही है। मुझे तो पता भी नहीं था कहां से समोसे आए हैं, मैं समोसे खाता नहीं।’
सीएम सुक्खू ने कहा कि समोसे की नहीं बल्कि अधिकारियों के ‘दुर्व्यवहार’ का पता लगाने के लिए जांच होनी थी।
वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी समोसा विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत बयानबाजी है। इस तरह की किसी जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं। इस सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ लोग मिलकर साजिश करते हैं। ऐसी कोई जांच सरकार की तरफ से नहीं करवाई गई है।