महाकाल लोक के बाद अब मध्यप्रदेश में हनुमान लोक नजर आएगा। प्रदेश सरकार पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हनुमान लोक को आकार देने जा रही है। इसका निर्माण सौंसर के जाम सांवली में होगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रखी। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा। पहले फेज में ही दो बड़े कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसमें हनुमान जी के बाल रूप का चित्रण होगा। हनुमान लोक कॉरिडोर में 9 फाइबर की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा भक्तों की संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थल का भी विस्तार किया जाएगा। त्योहारी सीजन में लाखों भक्तों की यहां आवाजाही रहती है, इस कारण 400 दो पहिया और 400 चार पहिया वाहनों के हिसाब से करीब डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाडा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा
भवन परिसर में ट्रस्ट आफ़िस कंट्रोलरूम आदि प्रस्तावित है मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक अस्पताल भी खोला जाएगा।
रामलीला और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिये भव्य मंच का निर्माण कार्य किया जाएगा ।आने वाले भक्तों को हर प्रकार कि सुविधा का ध्यान रख निर्माण कार्य किया जाएगा ।
पूरा परिसर हनुमान गाथा से सरोवर रहेगा ।