सीएम मोहन यादव ने दीपावली पर अपने आवास पर की पूजा-अर्चना और जगत कल्याण की कामना की

सीएम मोहन यादव ने दीपावली पर अपने आवास पर की पूजा-अर्चना और जगत कल्याण की कामना की

सीएम मोहन यादव ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ दीप पर्व मनाया।भोपाल के गांधीनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दीपावली का उपहार प्रदान किया।इसके अलावा सफाई मित्रों के साथ दीपोत्सव पर्व मनाते हुए उन्हें बधाई दी ।

इसके उपरांत दीपो के पावन पर्व दिवाली के शुभ अवसर पर सीएम मोहन यादव ने अपने विधि विधान से पूजा अर्चना की और सबके लिए मंगल कामना की

अपने x सोसल मीडिया में पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से हर घर आंगनमें सुख ,समृद्धि आये ,ख़ुशीहाली के दे दीप्पयमान हो सब का जीवन शुभ एव मंगल के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो,यही प्रॉर्थना करता हूँ ।