सीएम डॉ. मोहन यादव की अनूठी पहल: देहदान व अंगदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक संवेदनशील और प्रेरणादायी कदम उठाते हुए देहदान और अंगदान करने वाले महानुभावों को राजकीय सम्मान देने की घोषणा की है। यह निर्णय उनकी अनूठी सोच और मानवीय नेतृत्व का परिचायक माना जा रहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश (क्रमांक एफ 19-15/2024/1/4) के अनुसार—
जिन नागरिकों ने देहदान या हृदय, लीवर, गुर्दा आदि अंगों का दान किया है, उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के जिला स्तरीय समारोहों में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा
इस निर्देश का पालन प्रदेशभर के संभागायुक्तों, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों व आयुक्तों को अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,
“देहदान और अंगदान करने वाले नागरिक समाज के सच्चे नायक हैं। उनका सम्मान करके हम जीवन की महत्ता और सेवा की भावना को नई पहचान देंगे।”
प्रदेश में यह निर्णय पहली बार लागू किया जा रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य, सामाजिक एवं जागरूकता संगठनों में गहरी सराहना हो रही है। इससे समाज में अंगदान के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और अन्य लोगों को भी प्रेर
णा मिलेगी।