सीआईएसएफ जवान ने युवती से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
रावनवाड़ा क्षेत्र में WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) खदान में तैनात सीआईएसएफ जवान द्वारा 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी जवान को पकड़कर बंधक बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण हुए एकजुट
थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि पीड़िता अपनी सहेली के साथ घर से कुछ दूरी पर गई थी, तभी वहां मौजूद सीआईएसएफ जवान ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और जबरन युवती का हाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस हरकत से डरी युवती ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया।
आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान को पकड़ लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने उसे बंधक बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने आरोपी जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि खदान क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपी पर मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।