सिवनी: लापरवाह ऑटो चालक ने 18 माह के मासूम की ली जान, सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
सिवनी। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत केजीएन कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। खेलते-खेलते घर के सामने मौजूद 18 माह का मासूम रोहान खान एक लापरवाह ऑटो चालक की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार से गली में घुसे ऑटो ने नन्हे रोहान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहान अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक ऑटो चालक तेजी से मोड़ काटते हुए गली में दाखिल हुआ और मासूम को टक्कर मारते हुए रौंदता निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भयावह हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मासूम खेल रहा है और किस तरह से ऑटो उसे रौंदता हुआ निकल जाता है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी ऑटो और चालक की पहचान व तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से चालक की पहचान जल्द की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद केजीएन कॉलोनी समेत पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। परिजन बदहवासी की हालत में हैं, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।