सिवनी में रिश्तों का कत्ल: मौसा ने भांजों की गला रेतकर की हत्या, महिला से अवैध संबंध बनाने में असफल होने पर रची साजिश
सिवनी। जिले के सुभाष वार्ड में दो मासूम भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्चों का मौसा निकला। महिला से अवैध संबंध बनाने की मंशा में असफल रहने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर मासूमों की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे 9 वर्षीय मयंक और 6 वर्षीय दिव्यांश ढाकरिया लापता हो गए थे। बच्चों के परिजनों ने रात में ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और बुधवार दोपहर दोनों बच्चों के शव अंबा माई के जंगल से एक गहरी खाई में पत्थरों के नीचे दबे हुए बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, ऑटो चालक की जानकारी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेह भोजराम बेलवंशी पर गया, जो मृतकों की मां का बहनोई (मौसा) है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि वह महिला के साथ संबंध बनाना चाहता था, लेकिन बार-बार मना किए जाने पर वह गुस्से में आ गया और बदला लेने की नीयत से अपने दोस्त शुभम (उर्फ यश) के साथ बच्चों को खत्म करने की योजना बना डाली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चों को “साइकिल दिलाने” के बहाने अपने साथ ले गया। पहले ऑटो में, फिर बाइक से जंगल तक ले जाकर दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी और शवों को पत्थरों के नीचे दबा दिया।
एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक, धारदार हथियार और बच्चों को ले जाने वाला ऑटो जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।