सिवनी: पॉलिटेक्निक हॉस्टल के पीछे एमडी पाउडर की सप्लाई, पुलिस ने दबोचा तस्कर

सिवनी शहर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पॉलिटेक्निक हॉस्टल के पीछे एमडी ड्रग्स की डीलिंग की सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से एमडी पाउडर की एक खेप बरामद हुई है। साथ ही उसके पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के दौरान ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस तस्कर के मोबाइल डेटा की गहराई से जांच कर पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश में जुटी है। लगातार बढ़ते नशे के इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।