सिवनी:मृत बाघ के अंग काटने वाले गिरोह का खुलासा, पेंच टाइगर रिजर्व से 5 आरोपी गिरफ्ता

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत रूखड़ बफर परिक्षेत्र की कुरई बीट में 26 अप्रैल 2025 को एक मृत बाघ का शव मिला था। जांच में पता चला कि उसकी मृत्यु संभवतः प्राकृतिक कारणों से हुई थी, लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने बाद में उसके चारों पंजे और तीन केनाइन दांत काट लिए। वन विभाग ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सूचना देने पर ₹10,000 इनाम की घोषणा भी की।

 

परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बड़ोनियायू के नेतृत्व में गठित टीम को पांच आरोपियों—झाम सिंह, राज कुमार, छवि लाल, रत्नेश और मनीष (सभी निवासी ग्राम सावंगी)—को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनके पास से मृत बाघ के अंग भी बरामद हुए हैं। 3 मई को सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर फॉरेस्ट रिमांड में लिया गया है। वन विभाग का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं, इसलिए विवेचना जारी है।