सिवनी:केवलारी में खून से सनी रात: दो युवकों की हत्या के बाद फूटा गुस्सा, थाने का घेराव और आगजनी

शुक्रवार रात सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब परासपानी गांव के दो युवकों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई। शनिवार को गुस्साए लोगों ने केवलारी थाने का घेराव किया और मुख्य बाजार की शराब दुकान में आग लगा दी। प्रदर्शन के दौरान टायर जलाकर रास्ता जाम किया गया, जिससे यातायात ठप रहा।

देखिए वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमन बघेल (20) और रूपक बघेल (25) शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे केवलारी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों को खेरमाई मंदिर के पास किसी फोन कॉल के जरिए बुलाया गया था, जहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें केवलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सिवनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

इलाके में तनाव, दुकानों पर पड़ा ताला
हत्या की सूचना फैलते ही परासपानी और केवलारी क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। शनिवार सुबह स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। लोगों ने पुलिस पर अपराध रोकने में नाकामी और लापरवाही के आरोप लगाए। भीड़ ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए सिवनी एसपी, एएसपी, एसडीओपी सहित आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम किया है और हत्या के कारणों की पड़ताल जारी है। मृतकों के परिजनों ने केवलारी निवासी ठाकुर परिवार के कुछ सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है।

कड़ी कार्रवाई का आश्वासन, शांति की अपील
पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।