सिद्ध सिमरिया धाम में भव्य भजन संध्या, कमलनाथ ने कहा – “छिंदवाड़ा की पहचान हनुमान मंदिर से भी है”
छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विशेष रूप से भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा केवल शिक्षा संस्थानों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी पहचाना जाता है। उन्होंने बताया कि सिमरिया धाम में बनी 101 फीट 8 इंच ऊँची हनुमान जी की मूर्ति पूरे देश में सबसे ऊँची है, जो उनके लिए गर्व की बात है।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/wb_PUUJBdtw?si=AWGNpY_CnEQd7110
कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी और धीरज कांत ने देर रात तक भक्ति रस की धारा बहाई। इस अवसर पर जिले के प्रमुख राजनीतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
