सिंधिया बोले मैं भी बच्चन की आवाज से परेशान: भाजपा नेता ने साइबर फ्राड कॉलर ट्यून बंद करने सौंपा ज्ञापन
इंदौर में पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गुप्ता ने एक अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब लोग इमरजेंसी में फोन करते हैं, तब कॉल के पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की कॉलर ट्यून सुनाई देती है। इससे खासकर बुजुर्गों, मरीजों और कारोबारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक गुप्ता की बात सुनते ही मंत्री सिंधिया भी इस समस्या से सहमत दिखे। उन्होंने कहा, “हां, यह बात सही है। मैं भी इस कॉलर ट्यून से परेशान हूं।”
दरअसल, केंद्र सरकार ने साइबर ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक करने के लिए इस कॉलर ट्यून को सभी मोबाइल कॉल के शुरुआत में अनिवार्य कर रखा है। लेकिन अब लोग इसे अपनी समस्या बता रहे हैं।
मुलाकात के दौरान सुदर्शन गुप्ता ने इस विषय पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ज्ञापन भी सौंपा और इस कॉलर ट्यून को बंद कराने का आग्रह किया।