सिंगोड़ी में कल रात तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार, फॉरेस्ट टीम रात से है अलर्ट
सिंगोड़ी में कल रात तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार, फॉरेस्ट टीम रात से है अलर्ट
छिंदवाड़ा :सिंगोड़ी में कल रात तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार,ग्रामीण और फॉरेस्ट टीम ने आग जलाकर पहरा दिया
पिछले कुछ दिनों से छिन्दवाड़ा के आसपास के वन परिक्षेत्र से लगें ग्रामओ में तेंदुआ सहित अन्य वन्यप्राणी की आवाजाही तेज हुई है
वन्य प्राणियों के जंगलों से लगे क्षेत्र में हमले के घटनाक्रम बढ़ते जा रहे है।इस ही क्रम में कल सिंगोड़ी के नंदौरी में मकान के कोठे में बंधी बकरियों पर तेंदुए ने अपना शिकार बनाया।बकरियों के शोर के बाद ग्रामीणों ने फॉरेस्ट को सूचना दी जिस पर फॉरेस्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सर्चिंग की फिर पूरी रात फॉरेस्ट टीम आग जलाकर रत जगा किया।