सावधान: शनिवार को शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, निगम ने जारी किया अलर्ट

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई प्रमुख इलाकों में आगामी शनिवार, 20 दिसंबर को जलापूर्ति बाधित रहेगी। निगम प्रशासन ने मरम्मत और रख-रखाव कार्य के चलते यह निर्णय लिया है।

मरम्मत कार्य के चलते लिया गया शटडाउन

नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर की मुख्य टंकी लाइनों में आवश्यक रख-रखाव और लीकेज सुधार का कार्य किया जाना है। इस तकनीकी कार्य के कारण संबंधित क्षेत्रों की टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे शनिवार को घरों में नल नहीं चलेंगे।

ये क्षेत्र रहेंगे मुख्य रूप से प्रभावित:

जल प्रदाय विभाग के अनुसार, निम्नलिखित क्षेत्रों के निवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है:

प्राण मोती और एकता परिसर

NIT टेकड़ी और कावड़िया क्षेत्र

अजनिया चोखड़ा

कुशमैली एवं खपाभाट टंकी क्षेत्र

निगम की अपील: पानी बचाएं और संग्रह करें

नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए शुक्रवार को ही अपनी आवश्यकता अनुसार पानी का भंडारण कर लें। साथ ही, उपलब्ध जल का सीमित और सावधानीपूर्वक उपयोग करें। निगम ने आश्वासन दिया है कि मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही जलापूर्ति को पुनः सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।