सावधान बीपी, डायबिटीज, समेत 53 दवाईयां क्वालिटी टेस्ट में फेल CDSCO ने जारी की लिस्ट
सावधान बीपी, डायबिटीज, समेत 53 दवाईयां क्वालिटी टेस्ट में फेल CDSCO ने जारी की लिस्ट
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है
53 दवाईयों की लिस्ट CDSCO ने जारी की है।इसके साथ ही जिन कंपनियों द्वारा यह दवाइयां बनाई गई है उन्होंने इस पर अपनी टिप्पणी भी की है।CDSCO भारत का केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन है, जो नई दवाओं और चिकित्सा उपकरणों को बाजार में लाने के लिए लाइसेंस जारी करता है आपको बता दें कि जो दवाइया क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है उसमें अधिकतर दवाईयां हर घर में कोई ना कोई उपयोग करता है
इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज,विटमिन,पैनकिलर,एलर्जी, एसिडिटी
और जो आम तौर पर बुखार उतारने में दी जाने वाली पैरासिटामोल जैसी दवाईयां अपने मानकों पर खरी नहीं उतरी इसको सेहत के लिए भी ख़राब बताया गया है।और जिस कंपनी की यह दवाईयां है इन्हें बैन भी कर दिया गया है।आप को बता दे की यह कुछ कंपनियों की दवाईयां है जो मानकों में खरी नहीं उतरी इन कंपनी की दवाईयों को छोड़कर दूसरी कम्पनी की दवाईयां इस्तेमाल में ली जा सकती है ।