सावधान! कहीं आप भी तो घर नहीं ले आए नकली तुलसी माला,ऐसे करे असली की पहचान

सावधान! कहीं आप भी तो घर नहीं ले आए नकली तुलसी माला,ऐसे करे असली की पहचान

बाजार से तुलसी की माला खरीदते समय असली और नकली माला में अंतर कर पाना सभी लोगों के लिए मुश्किल होता है।ऐसे में कई बार लोग असली समझकर नकली माला खरीद लेते हैं, जिससे लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं।इसी श्रृखला में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप असली तुलसी माला की पहचान कर सकते हैं।

आपको बता दे की सभी लोग जब इसे बाजार से खरीदने जाते हैं तो असली और नकली माला में अंतर नहीं कर पाते है।तुलसी की माला नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होती है साथ ही इसकी माला बहुत से अनुष्ठान में तुलसी की माला का उपयोग होता है और इसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है।

बाजार में मिलने वाली माला अक्सर नकली होती है जो तुलसी के नाम पर किसी अन्य लकड़ी या अन्ये वस्तु से बनी होती हैं।आपको पहचान के लिए सरल तरीक़ा बताते है जिससे आप असली तुलसी कि माला की पहचान कर सकते है इसके लिए आप एक बर्तन में पानी भरें और तुलसी की माला को उस पानी में डालें।माला को लगभग आधे घंटे के लिए पानी में छोड़ दें।यदि माला नकली होगी तो वह पानी में रंग छोड़ देगी और नीचे बैठ जाएगी।अगर माला असली होगी तो पानी के ऊपर तैरती रहेगी और कोई रंग नहीं छोड़ेगी।

इस आसान तरीके से आप बाजार से खरीदी गई तुलसी की माला की असलियत की जांच कर सकते हैं अगर आप तुलसी की माला खरीदें, तो इस उपाय को जरूर अपनाए इससे आप नकली तुलसी की माला खरीदने के धोखे से बच सकते हैं।