सावधान:पब्लिक फोन चार्जिंग और Wifi खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट! UGC ने किया अलर्ट
सावधान:पब्लिक फोन चार्जिंग और Wifi खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट! UGC ने किया अलर्ट
यूजीसी ने साइबर खतरों से बचने के लिए कुछ प्राथमिक उपाय बताए है जिसमें इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार की एप हो या वेबसाइट इस पर आंख मूंद कर भरोसा न करने की सलाह दी गई है। मोबाइल या फिर लैपटाप का इस्तेमाल करते समय उनमें एंटीवायरस आदि को भी जरूर रखें।
आधुनिक युग में बढ़ते साइबर खतरों से बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) ने देश भर में एक अभियान छेड़ा है। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों, छात्रों व दूसरे कर्मचारियों को शामिल किया है। साथ ही उनके लिए साइबर खतरों से बचने के लिए एक हैंडबुक भी तैयार की है, जिसमें साइबर खतरों से बचने के तरीके भी बताए गए है।जिससे आप इस्तमाल करके ऐसे अपराधों से सतर्क रह सकते है।
इसमें बताया गया है कि आप कोई भी एप या साफ्टवेटर सिर्फ अधिकृत स्टोर से और जांच परख के साथ ही खरीदे। अलग-अलग इंटरनेट एकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड भी रखे। हर महीने सभी पासवर्डों को बदले। अपने सभी सॉफ़्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें। उपयोग में न होने पर अपने मोबाइल का इंटरनेट, लोकेशन और कैमरा बंद कर दें। केवल उन विश्वसनीय ई-कॉमर्स वेबसाइटों का उपयोग करें।
आप जितना सतर्क रहेंगे उतना ही आप इन साइबर खतरों से बचे रहेंगे।