सागर के देवरी से भाजपा MLA बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा

सागर के देवरी से भाजपा MLA बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा

कारण जान सब हैरान उन्होंने लिखा पीड़ित पक्ष के संदर्भ में थाना केसली में उपस्थित हुआ थाना केसली में एफ़.आई.आर दर्ज नहीं होने से पीड़ित पक्ष के साथ न्याय नहीं होने से आहत हूँ पीड़ित व्यथित हूँ अंतः विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।

केसली थाने में डाक्टर पर एफआईआर दर्ज न होने पर लेटर लिखा है

डाक्टर पर चालीस हजार रूपए रिश्वत के आरोप लगाए थे ।इसलिए विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।