सांसद साहू ने कहा पिछली सरकार ने आदिवासी सेनानियों की अनदेखी कर सिर्फ एक परिवार का महिमा मंडित की

सांसद साहू ने कहा पिछली सरकार ने आदिवासी सेनानियों की अनदेखी कर सिर्फ एक परिवार का महिमा मंडित की     

सांसद साहू ने कहा पिछली सरकार ने आदिवासी सेनानियों की अनदेखी कर सिर्फ एक परिवार का महिमा मंडित की       

वीडियो यह देखें https://youtube.com/shorts/aPBAEOqYlu0?si=UDFPN574yt1oL6sJ
आज दशहरा मैदान में पी एम मोदी में जनजातीय गौरव दिवस पर वर्चुअल माध्यम से बादल भोई आदिवासी संग्रहालय का शुभारंभ किया इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू का वक्तव्य- सांसद विवेक बंटी साहू ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा और अन्य आदिवासी सेनानियों ने अपने स्वाभिमान और देश के लिए जो संघर्ष किए, वे हमारे लिए अमूल्य धरोहर हैं। उनका त्याग और बलिदान हमें सिखाता है कि अपने अधिकारों के लिए कैसे खड़ा होना चाहिए।”

सांसद ने यह भी कहा कि सरकार आदिवासी समाज के कल्याण और उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को विकास और उन्नति के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।बादल भोई जनजातीय संग्रहालय उन बलिदानों की याद दिलाने और उनकी विरासत को संरक्षित करने का एक महान प्रयास है।