सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा बीजेपी जिला अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में जीत बरकरार रखेगी
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा बीजेपी जिला अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में जीत बरकरार रखेगी
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में आज सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि संगठन के इस महापर्व को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमने 4 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए हैं। साहू ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल के निर्देशन में हम बूथ से लेकर जिले तक एक मजबूत संगठन का गठन करेंगे। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि जिस प्रकार हम हमारे शुभंकर जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के नेतृत्व में लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, उसी प्रकार आगे आने वाले सभी चुनावों में अवश्य ही जीत दर्ज करेंगे। संगठन महापर्व की जिलास्तरीय कार्यशाला का मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने किया तथा आगंतुकों का आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष कमलेश उईके द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे संगठन पर्व 2024 की जिला कार्यशाला के अवसर पर जिला निर्वाचन सह प्रभारी पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, नत्थन शाह, विधायक कमलेश शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, महापौर नगर निगम विक्रम अहाके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जिला महामंत्री परमजीत सिंह बिज, कांता ठाकुर, जिला संगठन टोली के सदस्य संजय सक्सेना,भाजपा वरिष्ठ नेता विजय पांडे, लखन वर्मा,ज्योति डेहरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।