सांसद बंटी साहू ने पी एम मोदी को सौसर के बुनकर और प्राकृतिक गुलाल भेंट की

♦छिंदवाड़ा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक वस्त्र, तामिया की महिलाओं द्वारा निर्मित प्राकृतिक गुलाल और महुए के लड्डू भेंट कर विकास की मांग को प्रमुखता दी। इस अवसर पर सांसद ने छिंदवाड़ा-पांढुरना क्षेत्र के समग्र विकास और जनकल्याण की दिशा में नई पहल की आवश्यकता पर बल दिया।

सांसद ने कहा कि मुझे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी सादगी और दूरदर्शिता ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। प्रधानमंत्री जी ने जो मार्गदर्शन दिया, वह मेरे लिए एक संकल्प है, जिसे मैं जनकल्याण, गरीब उत्थान और छिंदवाड़ा-पांडुरना के विकास के लिए पूरा करने हेतु समर्पित रहूंगा।

 

स्थानीय उत्पादों से किया गया सम्मान

 

प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन सौंसर के बुनकर भाइयों द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक अंग वस्त्र से किया गया। इसके साथ ही, पातालकोट और तामिया की बहनों द्वारा निर्मित प्राकृतिक गुलाल, महुआ के लड्डू और स्व-सहायता समूहों की बहनों के बनाए गए मिलेट्स बिस्किट उन्हें भेंट किए गए।

 

100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की जानकारी प्रस्तुत की

 

प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन (17 सितंबर) से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (25 दिसंबर) तक आयोजित 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की विस्तृत जानकारी और उसकी स्मारिका उन्हें भेंट की गई।

 

छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेलवे लाइन की मांग

 

छिंदवाड़ा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना—छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेलवे लाइन बिछाने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। इस विषय पर सकारात्मक पहल करने हेतु प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया गया।