सांसद साहू दादा दरबार खंडवा की करेंगे पदयात्रा;13दिन में 364 किमी की होगी धार्मिक यात्रा

छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू एक बार फिर लंबी पदयात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस बार उनका गंतव्य है खंडवा स्थित प्रसिद्ध दादा धूनीवाले दरबार। 26 जून से शुरू होने वाली यह यात्रा पांढुर्ना, मुलताई और बैतूल सहित कुल 5 जिलों से होते हुए खंडवा पहुंचेगी। कुल 364 किलोमीटर की यह यात्रा 13 दिनों में पूरी होगी। हर दिन वे करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करेंगे। 8 जुलाई की रात तक खंडवा पहुंचने का लक्ष्य है। 9 जुलाई को दादा धाम में निशान भेंट करेंगे और 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इससे पहले भी सांसद साहू ने धार्मिक आस्था से जुड़ी कई पदयात्राएं की हैं। वे जामसांवली हनुमान मंदिर, रामेश्वरम धाम तथा मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव तक 75 किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी वे पैदल चलकर लोगों से संवाद स्थापित करते रहे हैं। इस यात्रा में भी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों की बड़ी टोली उनके साथ रहेगी। पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बिल्कुल! मैं नीचे वाले मुख्य बिंदु (हाइलाइट्स बॉक्स) को और बड़ा, विस्तार से और प्रभावशाली बनाकर पेश कर रहा हूँ:

🟩 सांसद बंटी विवेक साहू की पदयात्रा के प्रमुख आकर्षण

📌 5 जिलों से होकर खंडवा तक ऐतिहासिक पदयात्रा
सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा से पांढुर्ना, मुलताई, बैतूल, हरदा होते हुए कुल 5 जिलों को पार कर खंडवा स्थित दादा धूनीवाले दरबार पहुंचेंगे।

📌 364 किलोमीटर की यात्रा, 13 दिनों का कठिन सफर
26 जून से शुरू होकर यह पदयात्रा 13 दिन तक चलेगी। हर दिन सांसद लगभग 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलकर 364 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

📌 गंतव्य आदिवासी आस्था का केंद्र — दादा धूनीवाले दरबार
आदिवासियों के आराध्य दादा धूनीवाले दरबार खंडवा में दर्शन कर निशान चढ़ाएंगे। छिंदवाड़ा के आंचलकुंड में भी दादा दरबार मौजूद है, जो सत्ता और श्रद्धा दोनों का बड़ा केंद्र माना जाता है।

📌 रामेश्वरम और जामसांवली के बाद अब खंडवा की पदयात्रा
सांसद इससे पहले रामेश्वरम धाम, जामसांवली हनुमान मंदिर और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में जुन्नारदेव तक पैदल यात्रा कर चुके हैं। यह उनकी अब तक की सबसे लंबी धार्मिक पदयात्रा होगी।

📌 गुरुपूर्णिमा पर विशेष दर्शन और कार्यक्रम में शामिल होंगे
8 जुलाई तक खंडवा पहुंचने के बाद 9 जुलाई को दादा दरबार में निशान अर्पित करेंगे और 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेंगे।

📌 भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, सैकड़ों की संख्या में रहेंगे साथ
पदयात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। पूरी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सांसद के साथ कदमताल करेंगे।